प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई थी। एक सितंबर से कक्षाओं का संचालन भी आरंभ हो चुका है। कॉलेज में कला, वाणिज्य, विज्ञान, बीवोक एवं बीएएलएलबी ऑनर्स में स्नातक कक्षाएं संचालित हैं। इस वर्ष कॉलेज में सीयूईटी उत्तीर्ण एवं नॉन-सीयूईटी छात्रों ने प्रवेश लिया। विज्ञान, वाणिज्य, बीवोक और विधि संकाय में अनुमन्य सीटों के सापेक्ष लगभग 100 प्रतिशत छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि कला संकाय में प्रवेश दर लगभग 80 प्रतिशत रही। सत्र 2025-26 से एनईपी-2020 के तहत छात्रों को मेजर, माइनर विषयों के साथ-साथ लगभग 30 एड-ऑन कोर्सेज में भी अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने का अवसर प्राप्त हुआ। महाविद्यालय प्रशासन हर स्तर पर छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए त...