गाजीपुर, जनवरी 23 -- मनिहारी। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के मठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज सनातन धर्म और मठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए रामहित यात्रा बुधवार को सराय गोकुल गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर परंपरागत हरिहरात्मक पूजन किया गया, जिसके बाद उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्मोपदेश दिया। स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने कहा कि ईश्वर की शरण में जाने से ही जीवन सार्थक होता है, सच्चा सुख प्राप्त होता है और माया से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर भगवान की पूजा-अर्चना अवश्य करनी चाहिए। ईश्वर वंदना से मन का शुद्धिकरण होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने सत्संग और संतों के सानिध्य का महत्व बताते हुए कहा कि इससे अच्छे विचारों का सृजन होता है। मनुष्य के भीतर प्रेम, भ...