नई दिल्ली, जनवरी 13 -- ईशा मालवीय, लाफ्टर शेफ के तीसरे सीजन में नजर आ रही थीं। वह शो में एल्विश यादव की पार्टर थीं और दोनों साथ में कुकिंग करते हुए खूब मस्ती करते रहते थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि ईशा लाफ्टर शेफ 3 शो छोड़ रही हैं। सब इस खबर को सुनकर हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि अगर ऐसा है तो वह क्यों शो छोड़ रही हैं।ईशा ने क्या कहा ईशा ने अपना वॉइस नोट शेयर किया है एक ब्रोडकास्ट चैनल में। ईशा ने कहा, 'दोस्तों इतना टेंशन मत लो लाफ्टर शेफ वाली न्यूज के बाद। कोई किसी को रिप्लेस नहीं करता है, कोई रिप्लेस नहीं हुआ है।'बड़े प्रोजेक्ट के लिए छोड़ा शो ईशा ने आगे बताया कि वह इसलिए शो छोड़ रही हैं क्योंकि लाफ्टर शेफ की डेट्स, उनकी डेट्स के साथ मैच नहीं हो रही हैं। मेरा कुछ और भी लाइनअप में है और उसकी वजह से मैं नहीं कर पा रही ये शो।बॉलीवुड फिल्म...