मैनपुरी, जनवरी 14 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात सीओ ने शहर के ईशन नदी तिराहे पर जाकर अनाधिकृत रूप खड़ी बसों पर कार्रवाई की। चालान काटे गए, चेतावनी दी गई। वहीं अन्य वाहनों को भी चालान किया गया जो नियमों की अनदेखी कर रहे थे। पुलिस ने 311 वाहनों का चालान कर 2.64 लाख का जुर्माना लगाया। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में बुधवार दोपहर सीओ यातायात दीपशिखा सिंह यातायात पुलिसकर्मियों के साथ शहर के ईशन नदी तिराहे पर पहुंची। जहां तिराहे के पास अनाधिकृत रूप खड़ी बसों पर कार्रवाई की गई। सीओ ने बसों के चालान किए व उनके चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुन: कभी बस खड़ी मिली तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बिना हेलमेट, तीन सवारी बाइक चालकों को रोका और चालान कर यातायात के नियम स...