मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी, हिप्र.। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में हुई। 12 विधान सभा क्षेत्र के प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम विविपैट के संचालन की जानकारी दी गई एवं उसका हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी कराया गया। डीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी से ईवीएम की पूर्ण जानकारी रखने की बात कही । डीएम ने अपने सामने ही ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट का संयोजन कराया। ईवीएम को ऑन एवं ऑफ करने, उसमें बैटरी बदलने की जानकारी के साथ-साथ उसके डिस्प्ले सेक्शन, रिजल्ट सेक्शन की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि कि...