सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की स्थिति, रख-रखाव और रिकॉर्ड संधारण की विधियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मियों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी व्यवस्था, प्रवेश-निकास प्रक्रिया, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन उपकरणों तथा अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त की। डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। डीसी ने हर प्रवेशकर्ता का नाम रजिस्टर में दर्ज करने एवं जिनके पास प्रवेश हेतु पास अधिकृत पहचान-पत्र को देखने के बाद ही प्रवेश कराने का निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महत...