चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में स्थापित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों और अलार्म सिस्टम के संचालन की बारीकी से जांच की और उनकी कार्यप्रणाली की पुष्टि की। यहां एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम नीतू डागर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र अधिकारी, राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...