गोपालगंज, सितम्बर 6 -- -मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत थावे प्रखंड कार्यालय से किया गया रवाना -6 से 13 सितंबर तक प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेगा यह वाहन थावे, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को थावे प्रखंड सह अंचल कार्यालय से ईवीएम प्रदर्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय और अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने संयुक्त रूप से वाहन को रवाना किया। यह वाहन 6 से 13 सितंबर तक प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेगा। इस दौरान मतदाताओं को ईवीएम से मतदान करने की जानकारी दी जाएगी तथा मॉक पोल भी कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि थावे प्रखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 295 से 397 तक निर्...