कुशीनगर, जनवरी 15 -- पडरौना। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किये। उन्होंने गोदाम में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, सीलिंग प्रक्रिया तथा संबंधित अभिलेखों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों व दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं के अनुपालन की स्थिति का परीक्षण किया। गोदाम में सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग व्यवस्था, प्रवेश-निकास नियंत्रण, सील व लॉक की स्थिति तथा अभिलेखों के संधारण की नियमितता पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को निरंतर सक्रिय रखा जाए तथा...