बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन कारगिल विजय भवन में हुआ। रैंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया में विधानसभा क्षेत्र चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय व बखरी के अनुसार की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सीपीआई (एम), जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी तथा सीपीआई (एमएल) के प्रतिनिधि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...