बक्सर, जून 14 -- समीक्षा नगर पालिका उपचुनाव को गठित कोषांग के नोडल के साथ की गई अहम बैठक मतदान और मतगणना से संबंधित अधिकारी व कर्मियों को ससमय होगा प्रशिक्षण बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर पालिका उप-निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस क्रम में शनिवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देश के आलोक में सभी कोषांग के नोडल अधिकारियों के साथ एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल अधिकारी को सभी विभागों से कर्मियों की नवीनत्तम सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया। वहीं मतदान व मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण दे...