मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिला में ईवीएम और उससे जुड़ी मशीनों की प्राथमिक स्तरीय जांच (फर्स्ट लेवल चेकिंग, एफएलसी) बुधवार को भी जारी रहा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुरूप मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सिकंदरपुर ईवीएम वेयरहाउस में यह जांच की जा रही है। इस क्रम में 7419 बीयू की जांच में 6800 सही और 619 खराब पाए गए। वहीं, 5307 कंट्रोल यूनिट में से 77 तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाए जाने पर रिजेक्ट कर दिए गए। साथ ही 5531 वीवीपैट में से 5230 वीवीपैट मशीन सही पाए गए। इसकी जानकारी जिला सूचना एंव जन संपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मशीनों की जांच डीएम सुब्रत कुमार सेन की मॉनिटरिंग में की जा रही है। डीएम ने एफएलसी कार्य से जुड़े अभियंताओ...