सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। विधानसभा आम चुनाव के लिए उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में पूर्वाह्न 11 बजे किया गया। यह रैंडमाइजेशन संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन लड़े जाने वाले अभ्यर्थियों, उनके प्रतिनिधियों और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमें 23-रीगा, 24-बथनाहा (अ.ज.), 25-परिहार, 26-सुरसण्ड, 27-बाजपट्टी, 28-सीतामढ़ी, 29-रुन्नीसैदपुर और 30-बेलसण्ड विधानसभा क्षेत्र शामिल है। द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन के तहत सुरक्षित रखी गई ईवीएम व वीवीपैट की सूची सभी अभ्यर्थियों को दी गई। इन्हें मतदान दिवस पर किसी भी ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की स्थिति में प्रतिस्थापन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। वहीं प्रथम पूरक रैंडमाइजे...