बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा 25 सितंबर से ईरोड व जोगबनी के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जाएगा।यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, छवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरम्बूर, काटापाड़ी के रास्ते जोगबनी व ईरोड के बीच अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। जानकारी के मुताबिक यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन ईरोड से 25...