वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी) के वाराणसी स्थित दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह को कृषि अनुसंधान, नवाचार तथा सतत खाद्य प्रणालियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिया जा रहा है। मूलरूप से आजमगढ़ के समेंदा निवासी सुधांशु तीन दशक से अधिक अनुभव वाले अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कृषि वैज्ञानिक हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग से कॅरियर शुरू किया और फिलीपींस स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान से पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप पूरी की। 2013 से 2020 तक वे ईरी में दक्षिण एशिया के लिए सिस्टम एग्रोनोमिस्ट रहे। वर्तमान में चांदपुर स्थित आईसार्क के निदेशक हैं। वह आईसार्क के जरिए जलवायु-स्मार्ट कृषि, डायरेक्ट-सीडेड राइस, तनाव-सहनीय फसल प्रौद्योगिकियां, क...