कैनबरा, जनवरी 12 -- ईरान में तेजी से बिगड़ती स्थिति के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सबसे सख्त चेतावनी जारी की है। स्मार्टट्रैवलर ( Smartraveller ) वेबसाइट पर सोमवार ( 12 जनवरी ) को अपडेटेड एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान की सुरक्षा स्थिति अत्यंत अस्थिर और खतरनाक है, जहां हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं और स्थिति बिना किसी पूर्व सूचना के और बिगड़ सकती है। आगे कहा गया है कि हवाई क्षेत्र बंद होने और उड़ानों के रद्द होने की संभावना है, जिससे बाद में निकलना लगभग असंभव हो जाएगा। एडवाइजरी में कैनबरा ने स्पष्ट किया कि इस चेतावनी के बावजूद ईरान में रुकने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। विदेश विभाग ने ईरान की सुरक्षा स्थिति को 'अत्यंत अस्थिर' बताते हुए सलाह दी है कि लोग लंबे समय तक सुरक्षित...