नई दिल्ली, जून 17 -- तेहरान में फंसे भारतीय पिछले कई रातों से सो नहीं सके हैं। हर ओर धमाकों के बीच भूखे-प्यासे भारतीय जल्द से जल्द वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं। इंटरनेट की धीमी रफ्तार परिवार से संपर्क में बाधक बन रही है। तेहरान में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्वतारोही पांच रातों से सो नहीं सोए ईरान- इजरायल संघर्ष के बीच तेहरान में पश्चिम बंगाल के पर्वतारोही भी फंसे हैं। कोलकाता के एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर 40 वर्षीय फाल्गुनी डे ईरान की राजधानी के उत्तरपूर्वी किनारे पर 5,610 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एशिया की सबसे ऊंची ज्वालामुखी चोटी दामावंद को फतह करने के उद्देश्य से पांच जून को तेहरान पहुंचे थे। डे अब किसी भी तरह से जल्द से जल्द वहां से निकलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीते चार-पांच दिन से वह सो नहीं सके हैं और उनके पास पैसे भी नहीं ...