नई दिल्ली, जून 15 -- ईरान और इजरायल के बीच पिछले तीन दिनों से लगातार युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों ही देश एक-दूसरे के महत्वपूर्ण ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए हमले कर रहे हैं। इजरायल ने शुक्रवार की सुबह कई दर्जन फाइटर जेट्स और ड्रोन्स के जरिए ईरान पर हमला किया और इस हमले को ऑपरेशन राइजिंग लायन नाम दिया। इजरायल ने इस हमले में अपने पुराने स्टाइल में इजरायल की सैन्य लीडरशिप को तबाह कर दिया। इसका बदला लेते हुए ईरान ने भी ऑपरेशन ट्रू प्रामिस 3 के जरिए इजरायल के तमाम ठिकानों पर हमला किया। इजरायल ने यह हमला इस अंदाज में किया कि इजरायल का आयरन डोम भी मिसाइलों को रोकने में नाकाम रहा। अब ईरान की तरफ से यह दावा किया गया है कि उसने इस ऑपरेशन में उसकी नई बैलिस्टिक मिसाइल हज कासिम का उपयोग किया था। बैलिस्टिक मिसाइल हज कासिम का नाम ईरान के पूर्व कम...