नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों (फोर्डो, नतांज और इस्फहान) पर हमला कर उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया है। ट्रंप ने कहा, 'ईरान अपनी परमाणु फैसिलिटी को फिर से नहीं बना पाएगा। वह स्थान चट्टानों के नीचे है और पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। हमारे बी-2 पायलटों ने शानदार काम किया है।' इस हमले को 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' नाम दिया गया था, जो इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की सीधी भागीदारी का पहला उदाहरण है।   यह भी पढ़ें- ट्रंप की चेतावनी के बावजूद इजरायल ने फिर ईरान पर बोला हमला, तेहरान में दो धमाके यह भी पढ़ें- ट्रूडो के जाते ही खालिस्तान पर बदला कनाडा का रुख, आतंकवाद पर क्या बोले नए पीएम यह भी पढ़ें- अब मत गिराओ बम, पायलटों को बुलाओ घर; सीजफायर तोड़ने पर ...