तेहरान, नवम्बर 18 -- ईरान ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे भारतीयों की मुश्किल बढ़ने वाली है। 22 नवंबर से ईरान में भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री बंद हो जाएगी। इसके पीछे वजह है, धोखाधड़ी और तस्करी के बढ़ते मामले। बता दें कि फरवरी 2024 में ईरान ने भारतीयों को वीजा में छूट दी थी। इसका मकसद टूरिज्म को बढ़ावा देना था। लेकिन इसके बाद से ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसमें भारतीयों को नौकरी के झूठे वादे करके ईरान बुलाया गया। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में तो भारतीयों को यह भी लालच दिया गया कि उन्हें दूसरे देशों में पहुंचा दिया जाएगा। इसको देखते हुए ईरान ने यह कदम उठाया है। भारत में ईरानी दूतावास ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान में सामान्य पासपोर्ट धारक भारतीय नागरिकों के लिए वन-वे टूरिस्ट वीजा रद्द करने के नियमो...