नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मिडिल ईस्ट में युद्ध की आहट तेज हो गई है। ईरान की कड़ी धमकियों और अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले की चेतावनी के बीच अमेरिका अपने प्रमुख बेस से सैनिकों और कर्मियों को वापस बुला रहा है। रॉयटर्स के अनुसार, बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका मध्य पूर्व के प्रमुख सैन्य ठिकानों से अपने कर्मियों को वापस बुला रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तेहरान ने अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने वाले पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है कि अगर वाशिंगटन हमला करता है, तो ईरान अमेरिकी ठिकानों पर हमला करेगा। दरअसल, इस वक्त ईरान कई मोर्चों पर खतरे का सामना कर रहा है। एक ओर दो हफ्तों से देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो दूसरी ओर अमेरिका से लगातार सैन्य कार्रवाई की धमकियां मिल रही हैं। अमेरिकी ...