नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ा विमान गुरुवार को ईरानी एयरस्पेस (हवाई मार्ग) बंद होने के कारण दिल्ली लौटकर आया तो उसका एक इंजन एक लगेज कंटेनर अंदर खींच लेने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में लैंडिंग के बाद, घना कोहरा होने के कारण टैक्सिंग के दौरान विमान किसी बाहरी चीज़ से टकरा गया, जिससे विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि फ्लाइट AI101, जो दिल्ली से न्यूयॉर्क (JFK) जा रही थी, को ईरानी एयरस्पेस के अचानक बंद होने के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटना पड़ा, जिससे उसके तय रूट पर असर पड़ा। दिल्ली में लैंडिंग के बाद, घने कोहरे में टैक्सिंग के दौरान व...