नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अमेरिका की तरफ से की गई इस घोषणा को लेकर संघर्ष में जुटे दोनों मुल्कों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि ईरान और इजरायल दोनों ही इस सीजफायर पर समर्थन जता रहे हैं। खास बात है कि अमेरिका ने यह घोषणा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के एक दिन बात की है। खबर है कि ट्रंप ने सोमवार दोपहर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर सीजफायर समझौता तय किया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, 'यह मानते हुए कि सब वैसा ही होगा, जैसा होना चाहिए और ऐसा ही होगा। मैं दोनों देशों ईरान और इजरायल को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि उनके पास इसे खत्म करने का साह...