नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजराइल युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं। यह सुनते ही जापान से लेकर वॉल स्ट्रीट तक के शेयरों के भाव चढ़ने लगे और डॉलर कमजोर हुआ। तेल के दाम तेजी से गिरे। ट्रंप ने अपने 'ट्रूथ सोशल' नामक प्लेटफॉर्म पर लिखा कि युद्धविराम अगले 12 घंटे में लागू हो जाएगा और फिर यह लड़ाई "खत्म" मानी जाएगी।कच्चे तेल के दाम में गिरावट कच्चे तेल के दामों में एक बार फिर 4% की गिरावट आई। पहले ही सोमवार को तेल 9% सस्ता हुआ था, जब ईरान ने एक अमेरिकी ठिकाने पर सांकेतिक हमला किया था। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था और ईरान ने संकेत दिया था कि अभी वह लड़ाई बंद कर रहा है। जब हॉर्मुज जलडमरूमध्य पर तत्काल खतरा टलता दिखा तो अमेरिकी कच्चे तेल के भाव फिर 4% गिरकर 65.75 डॉलर प्रति बैरल हो गए। रॉयटर्स के मुताबिक ...