नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच लंबे समय से चल रही मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत इस महीने पूरी हो सकती है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहना है कि दोनों पक्ष समझौते को अंतिम रूप देने के बहुत करीब हैं। संभावना है कि दोनों पक्ष समझौते से जुड़ी अंतिम वार्ता को पूरा कर अंतिम घोषणा जल्द करेंगे। यह समझौता भारत का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता होगा। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका की तरफ से टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने की चेतावनी दी जा रही है, लेकिन इन सब के बीच भारत तेजी से नए बाजारों की तलाश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक समझौते को लेकर दोनों पक्षों के बीच 24 में से 20 अध्यायों पर सहमति बन चुकी है। बाकी शेष अध्यायों पर अगले पांच से सात दिन...