लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। ईमा इंटर कॉलेज लोहरदगा का जैक इंटर कला का रिजल्ट बेहतर रहा। 240 छात्र-छात्राओं में प्रथम श्रेणी में 68 ने परीक्षा पास की। जिसमें शिफा सदफ ने 419 अंक लाकर कालेज टापर और जिले में टॉप 10 में अपना स्थान बनाया। कालेज प्रिंसिपल मो एजाज सहित अन्य शिक्षकों ने शिफा को सम्मानित किया। प्रिंसिपल ने कहा कि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में भी छात्र-छात्राओं ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया जो महाविद्यालय एवं जिले के लिए गौरव का विषय है। जो भी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं वह गरीब एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हैं। माता पिता बच्चों की पढ़ाई मजदूरी एवं छोटे व्यवसाय करके करा रहे हैं। ईमा कॉलेज लोहरदगा का परीक्षा परिणाम हमेशा से अच्छा रहा है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर महाविद्यालय के सचिव आबिद अली, वरीय शिक्षक इरफा...