पीलीभीत, अगस्त 20 -- पूरनपुर। यूरिया खाद को लेकर हो रही मारामारी के बीच जिला कृषि अधिकारी ने इफको ई बाजार को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि किसान यूनियन की ओर से शिकाय की गई थी। यहां से दुकानों पर यूरिया की सप्लाई की जा रही है। इसको लेकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि साक्ष्यों के साथ जवाब दें। ऐसा न होने पर लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा। कृषि विभाग की इस कार्रवाई से अन्य उवर्रक विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...