नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के द्वारका कैंपस में दूसरा ओपन हाउस आठ जून को यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में आयोजित होगा। ओपन हाउस सही मायने में यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम के आवेदकों और संभावित आवेदकों के दाखिले व काउंसलिंग से जुड़े सवालों का आमने-सामने जवाब देने का खुला मंच होगा। यूनिवर्सिटी के निदेशक (दाखिला) प्रो. उदयन घोष ने बताया कि कई कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है । शेष कोर्स के लिए भी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के दाखिला विभाग की टीम के अलावा यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में चल रहे यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एंड रो...