बरेली, जनवरी 20 -- ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल के पेंशनर्स की मासिक बैठक सोमवार को पुराना रोडवेज बस स्टेशन पर हुई। मंडल अध्यक्ष ओपी शर्मा की अध्यक्षता में सभी पेंशनर्स ने इस बजट में न्यूनतम पेंशन वृद्धि की घोषणा करने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन की तैयारी की जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत का जो भी आदेश होगा, वैसा किया जायेगा। ओपी शर्मा का कहना है, न्यूनतम पेंशन एक हजार से Rs.7500,डीए और पति -पत्नी को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर देश भर के पेंशनर्स आंदोलनरत हैं। पीलीभीत से आये गंगा प्रसाद लोधी प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने मांगें पूरी होने तक एकता बनाए रखने पर बल दिया। चिरंजीव गौड़ मंडल उपाध्यक्ष ने किसी भी स्थिति में अपना मनोबल बनाए रखने की अपील की। भारतीय खाद्य निगम के सुधीर उपाध्याय...