बरेली, जनवरी 14 -- - पेंशनभोगियों के लिए आईपीपीबी के माध्यम से घर बैठे निःशुल्क डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा - वृद्ध, बीमार और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगियों को मिलेगा सबसे अधिक लाभ बरेली। ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी एवं क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की निःशुल्क व्यवस्था शुरू की है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ईपीएफओ ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ समझौता किया है। इसके माध्यम से पात्र पेंशनभोगियों के घर पर ही डाक विभाग के कर्मचारी बायोमेट्रिक उपकरणों की मदद से जीवन प्रमाणन करेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दूरदरा...