गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- हेल्प डेस्क से सहायता लेकर नाम जोड़ने के लिए अपील कर सकते हैं मतदाता नामावली प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर सभी नए मतदाताओं को ईपिक वितरित करने का है निर्देश गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले में जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे भी विधान सभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं। जिला निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिनके नाम निर्वाचक नामावली में हैं, लेकिन मतदान के दिन ईपिक प्रस्तुत नहीं कर पाते, वे अपनी पहचान के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर वोट दे सकते हैं। बीडीओ आयुष राज आलोक ने बताया कि मतदान के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय अथवा आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसे...