सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- मां भगवती मेले में चल रहे दंगल में उत्तराखंड व हरियाणा के पहलवानों ने भी आज अपनी हाजिरी दर्ज कराई। दंगल में मुरसलीन सांगाठेड़ा न तनवीर गढ़ी को हराकर 2100 रुपये इनाम वाली कुश्ती अपने नाम की। विपिन ने कल्लू सहारनपुर, रजत बिलासपुर ने सागर करनाल उस्मान संागठेडा ने रवि शामली, फारूक बबुपुरा ने कुलबीर जानखेड़ा, आलमगीर खेड़ा अफगान ने मोनू हरिद्वार को हराकर इनामी कुश्ती अपने नाम की। रेफरी सूफी तहसीन व खलीफा साधुराम रहें। दंगल प्रभारी सुहेल खान, अफसर चौधरी, सायोगरा, अजय ऐरन, संदीप तायल आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...