दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। ईद मिलाद उन नबी पर्व शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में जुलूस निकालकर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर लोगों ने एक-दुसरे से गले मिलकर ईद मिलाद उन नबी पर्व की बधाई दी। शहर के लखीकुंडी, डंगालपाड़ा, दुधानी, जरूवाडीह, श्रीरामपाड़ा सहित विभिन्न कमेटियों ने ईद मिलाद उन नबी पर्व पर जुलूस निकाला। इस अवसर पर युवाओं ने हाथों में ईद मिलादुन्नबी का झंडा लेकर लहराते हुए पुरे शहर भर में भ्रमण किया। इसके बाद सभी जुलूस जामा मस्जिद में एकजुट होकर पैदल यात्रा कर वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे। जहां पर सभा में तब्दील हो गया। वीर कुंवर सिंह चौक पर मौलाना ने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। शहरों में जुलूस निकालकर खुशी का इ...