भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ईद मिलाद उन नबी को लेकर शहर में साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था की गई थी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने एक दिन पूर्व ही स्वास्थ्य शाखा सहित दोनों निजी सफाई एजेंसियों को दिशा-निर्देश दिया गया था। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई थी। इधर शहर के सभी प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों पर दिन भर कचरे का उठाव होता रहा। वहीं जिन रूटों से जुलूस निकला वहां पर कचरा का उठाव कर चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया। खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई थी। वहीं फॉगिंग को लेकर भी टीम दिन भर शहर में घूमती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...