पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जश्ने ईद मिलादुन नबी के आयोजन को लेकर सोमवार के रात में मदरसा मरकजी दारूल उलूम में बैठक हुई। अध्यक्षता मोहम्मदिया के सदर जीशान खान और अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमिटी के सदर मुस्तफा कमाल ने की। इस अवसर पर पाचों मस्जिदों के इमाम, तीनों मदरसों के सदर-सेक्रेटरी और बड़ी संख्या में आवाम मौजूद थे। बैठक में इस वर्ष भी 12 रबीउल अव्वल को जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। पांच सितंबर को सुबह आठ बजे निर्धारित रूट से जुलूस निकाली जाएगी। बैठक में मोहर्रम कमेटी के जनरल महताब आलम, हाजी ललन, इज़राइल आज़ाद, मुन्ना खान, सानू सिद्दीकी, मौलाना महताब नूरी समेत कई जिम्मेदार लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...