भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शाहजंगी में गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर महफिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर खानवादा शहबाजिया मौलानाचक के मौलाना सैयद शाह मखमूर जामी शहबाजी ने कहा कि हम जुबान से तो रिसालत का इकरार करते हैं, लेकिन हमारी अमील (व्यावहारिक) जिंदगी में इस्लामी शिक्षाओं का अभाव स्पष्ट नजर आता है। उन्होंने कहा कि आज समाज में गुमराही का आलम इसलिए है, क्योंकि हमने इस्लाम की असल रूह को समझने और उस पर चलने की कोशिश नहीं की। इस्लाम केवल अमन का पैगाम नहीं देता, बल्कि यह अपने नफ्स (ख्वाहिशों) को छोड़कर अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलने की हिदायत देता है। महफिल में फैसल हाशमी, कैफी हाशमी, शायर जसीमुद्दीन वारसी और अकमल रजा अकमल समेत कई लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...