गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बज्मे रब्बानी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित क्विज,पेंटिंग और तकरीर के ईनामी मुकाबले का फाइनल रविवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जबलपुर से पधारे पीरे तरीकत आले रसूल अल्हाज सैयद अहमद रब्बानी शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन चार सितंबर को आयोजित टेस्ट के माध्यम से किया गया था। फाइनल मुकाबले में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने पेंटिंग,लिखित, तकरीर और क्विज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चार से पांच साल की पेंटिंग प्रतियोगिता में आलिजा परवीन ने पहला, जुबिया सिद्दीक ने दूसरा और सहला निगार फातिमा ने तीसरा...