देवघर, सितम्बर 5 -- मारगोमुंडा। ईद मिलादुन्नबी हजरत पैग़म्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन प्रखंड के कई गांवों में शुक्रवार को अकीदत के साथ मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पंदनिया, जोरासीमर, कानो, मारनी, चेतनारी, घघरा, बनसीमी, मुरलीपहाड़ी, खरजोरी आदि गांवों में भव्य जुलूस निकाला गया। पंदनिया, चेतनारी, कानो, मारनी आदि जगहों से निकाले गए जुलूस में सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन अंसारी और जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी ने भी हिस्सा लिया। जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई गांव के चौक-चौराहों व गलियों को रंग-बिरंगे इस्लामिक झंडे के साथ भव्य रूप से सजावट किया गया था। जुलूस में दर्जनों की संख्या में युवा बच्चे, बच्चियां, महिला पुरुष व बुजुर्ग जुलूस में शामिल ...