भागलपुर, सितम्बर 5 -- बिशनपुर।निज संवाददाता । जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाला गया। जश्न ए ईद उल मिलादुनवी के मौके पर कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर में भी मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी । आज ही के दिन हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी सारे जहां में लोग जशन ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मानाते हैं। जुलूस ए मोहम्मदी खानकाह चिश्तिया बिशनपुर से निकलकर पूरे बाज़ार का भ्रमण कर पुनः खानकाह चिश्तिया बिशनपुर पहुंची हर्षोल्लास के साथ हजारों की संख्या में तिरंगा के साथ साथ धार्मिक झंडों के साथ निकाली गई।खानकाह चिश्तिया में मुख्य रूप से हज़रत सैयद साह सैफुल्लाह ...