रामपुर, सितम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एक युवक पर नाली के पानी के छींटे पड़ने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। आरोप है कि झगड़े के दौरान फायरिंग भी हुई। फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलने से भी कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को शाहबाद सीएचसी भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में दो पक्षों में कुछ दिन पूर्व कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। बताया गया कि शुक्रवार शाम गांव में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था, तभी एक पक्ष का किशोर शाहआलम जुलूस के साथ जा रहा था। इसी बीच नाली के पानी की छींटें आने पर गाली गलौज होने लगी। मामले की जानकारी जब शाह आलम पक्ष ...