बिजनौर, मई 30 -- हल्दौर। शुक्रवार की शाम ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही लोगों से कहा गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। एसडीएम सदर अवनीश कुमार व सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ, प्रभारी निरीक्षक राजेश बैंसला ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने अपील की कि ऐसे लोगों की सूचना पुलिस और प्रशासन को दें। इस कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। इस दौरान चेयरपर्सन पति दीपक सैनी, नगर पंचायत अध्यक्ष झालू लोकेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष चौहान, सभासद ऋषभ रस्तौगी, सभासद हेमंत पंवार, माली ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...