बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। खुशियों से भरे घरों में मातम पसर गया। ईद के बाद जिन घरों में शादियों की शहनाईयां गूंजने की तैयारियां थी, वहां अब सिसकियां सुनाई दे रही हैं। एक ही बिरादरी के दो नौजवान व एक बुर्जुग की मौत से राहतपुर में गम का माहौल है। नांगल थाना क्षेत्र के गांव सराय आलम में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। क्रेटा कार और डंपर की जोरदार टक्कर में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में राहतपुर के हाजी बाबू, एहतेशाम व सलाउददीन व सराय आलम के कारी इकबाल की मौत हो गई। -- एक साल पहले हुआ था सलाउद्दीन का निकाह मृतकों में शामिल सलाउद्दीन का निकाह करीब एक वर्ष पहले गांव में ही तय हो गया था। परंपरा के अनुसार रुखसत...