हमीरपुर, जून 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में ईद-उल-अजहा का पर्व परंपरागत तरीके से संपन्न हो गया। ईदगाह में हजारों के मजमे ने नमाज अदा कर मुल्क में अमनो-अमान की दुआएं मांगी। पेशइमाम ने कुर्बानी की फजीलत बयान की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही तीन दिनों तक चलने वाली कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। ड्रोन कैमरे भी निगरानी में लगे थे। पर्व को लेकर सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में चहल-पहल दिखाई देने लगी थी। नमाज के वक्त का पहले ही ऐलान हो चुका था, इसलिए लोग तय वक्त पर ही ईदगाह की ओर चल पड़े। सुबह के सात बजे ईदगाह में पेशइमाम इसरार अली ने हजारों के मजमे को ईद की नमाज अदा कराई। नमाज से पूर्व उन्होंने कुर्बानी की फजीलत को बयान किया। बाद नमाज मुल्क में...