देवरिया, जून 6 -- रामपुर कारखाना/देवरिया, हिन्दुस्तान टीम ईद उल अजहा की नमाज शनिवार को अकीदत के साथ पढ़ी जाएगी। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाई अल्लाह की राह में 3 दिन तक कुर्बानी देते हैं। मुस्लिम भाइयों ने ईद उल अजहा की तैयारी तेज कर दी है। अल्लाह ताला की राह में कुर्बानी देने के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त जोरों पर है। गुरुवार को मंडी में 20 हजार तक के बकरे बिके। कुर्बानी देने वाले बकरों के दाम इस साल सवा गुना तक बढ़ गए हैं। पूर्व सदस्य समतुल्लाह मंसूरी कहते हैं कि इस साल 10 किलो के बकरों का दाम 7 हजार रुपए से लेकर 8000 तक लग रहा है। जबकि पिछले साल इन्हीं बकरों का मूल्य साढ़े पांच हजार रुपए से साढ़े छह हजार रुपए तक लगते थे। कुर्बानी के जानवर का फर्बा होना जरूरी है। इसलिए बकरी पालक मुंह मांगा दाम मांगते हैं। इसी तरह 15000 से Rs.20000 में ...