बदायूं, जून 7 -- बदायूं,संवाददाता। ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। जिसके चलते शुक्रवार को जिलेभर के बाजार देररात तक गुलजार रहे। कपड़ों,मेवा,सेवइयों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। कुर्बानी के लिए मवेशियों की भी खूब खरीदारी हुई। बकरीद को लेकर बाजारों मे दिनभर विशेष चहल-पहल नजर आई। त्योहार को लेकर समुदाय विशेष में काफी उत्साह देखा गया। ईद-उल-अजहा को लेकर मुस्लिम समुदाय में शुक्रवार को काफी जोश देखने को मिला। बकरीद को लेकर बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। बकरीद को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है। वहीं, ईदगाह सहित जिले के सभी मसाजिदों में नमाज अदा करने की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। बाजार में कपड़े की दुकानों से लेकर मेवा,फल,मसाले व सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर काफी भीड़-भाड़ उमड़ रही है। बकरीद की खरी...