एटा, जून 6 -- त्याग और बलिदान की भावना का प्रतीक ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मुस्लिमों का महत्वपूर्ण त्योहार है। इस अवसर पर अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। इसके लिए बकरों की खरीददारी का अपना ही एक अलग महत्व है। बकरीद से एक दिन पहले शहर की बकरा मंडी में जनपद सहित आस-पास के जनपदों से आए लोगों ने एक से बढ़कर एक अच्छी नस्ल के बकरों की खरीदारी की। शुक्रवार को शहर में जीटी रोड स्थित जल निगम प्रयोशाला के सामाने एवं अलीगंज रोड पर अस्थाई रूप से लगी मुख्य बकरा मंडी में बकरीद से पहले विभिन्न नस्लों के बकरे खरीदने के लिए केवल जिले भर से ही नहीं, बल्कि आगरा, दिल्ली, गुलावटी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मैनपुरी और बदायूं जैसे पड़ोसी जनपदों से बकरे खरीदने आते रहे। ईद से पहले बकरों की कीमतों में आया उछाल शहर के अंदर पिछले कई दिनों से लग रह...