नई दिल्ली, जून 7 -- ईद उल अजहा के मौके पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने एक बार फिर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने खासतौर पर जयपुर की ऐतिहासिक ईदगाह के अधूरे विकास कार्यों को लेकर चिंता जाहिर की और इसे धार्मिक भेदभाव का उदाहरण बताया। रफीक खान ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईदगाह के सर्वांगीण विकास के लिए 10.82 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य की शुरुआत भी हो चुकी थी और ईदगाह के एक हिस्से की छत का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया था। लेकिन नई सरकार बनने के बाद यह योजना ठप पड़ी हुई है। विधायक ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लिया और कहा कि वे पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं, किसी एक जाति या धर्म के नहीं। उन्होंने आरोप लगाया ...