जामताड़ा, जनवरी 21 -- एकल अभियान की बैठक में पंचमुखी शिक्षा पर जोर,जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण उत्थान को लेकर हुई सार्थक चर्चा जामताड़ा, प्रतिनिधि। एकल अभियान से जुड़े सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को टॉवर चौक स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत मूल्याधारित संस्कार शिक्षा के माध्यम से सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले जनजातीय वन-बंधुओं के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान को लेकर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक के दौरान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु निरंतर प्रयास करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बौद्धिक, नैतिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में ठोस पहल समय की आवश्यकता है। विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शि...