सहारनपुर, जून 8 -- अंबेहटा ईद उल अजहा का त्योहार आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर ईदगाह में बड़ी संख्या में अकिदतमंदों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं की। ईदगाह पर मौलवी इकराम ने नमाज अदा कराई। मस्जिद खानकाह शरीफ में हाफिज महफूज, मदरसा खलीलीया में मौलवी मसीहुल्लाह ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई। अकिदतमंदों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी व एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। डॉ अब्दुल कादिर के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे से मिलजुलकर आपस में रहने की अपील की। इस मौके पर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने कहा कि कस्बा हमेशा से ही आपसी एकता का प्रतीक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...