संभल, दिसम्बर 21 -- पतरुआ रोड स्थित बड़ी ईदगाह के बाहर मिले सिर, हाथ और पैर कटे शव की शिनाख्त के बाद पुलिस जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। मामले में एक महिला समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिन के भीतर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया जा सकता है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे ईदगाह के बाहर कुत्तों द्वारा मांस जैसे टुकड़े नोचे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव सिर और हाथ-पैर से अलग किया गया था, जबकि पास ही एक हरे रंग का बैग मिला, जिसमें पॉलिथिन और मांस के टुकड़े रखे थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि शव को काटकर बैग में भरकर यहां फेंका गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद अज्ञात शव क...